डाक विभाग ने छः महीने तक नहीं दिया ऑफिस का किराया, नाराज मकान मालिक ने गेट में लगा दिया ताला, लोगों की बढ़ी परेशानी

डाक विभाग ने छः महीने तक नहीं दिया ऑफिस का किराया, नाराज मकान मालिक ने गेट में लगा दिया ताला, लोगों की बढ़ी परेशानी

CHAPRA : पेशन, मनरेगा सहित दर्जनों योजनाओं के लोगों के पैसों का भुगतान करने वाला डाकघर विगत छह महीने से अपने ही भवन के किराए का भुगतान नहीं कर पा रहा है। विगत छह महीने से किराया नहीं मिलने से नाराज़ मकान मालिक ने सोमवार को डाकघर में ताला लगा दिया। जिससे डाकघर का कामकाज ठप हो गया। 


इस तरह का अजीबोगरीब मामला सारण जिले में सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार सारण जिले के मढ़ौरा में स्थित मढ़ौरा प्रधान डाकघर किराये के भवन संचालित होता है। जिसके किराये का भुगतान डाकघर द्वारा मकान मालिक को किया जाता है। लेकिन विगत छह महीने से डाकघर द्वारा मकान मालिक को किराया नहीं दिया गया।

जिससे नाराज मकान मालिक ने सोमवार को मढ़ौरा प्रधान डाकघर में तालाबंदी कर दी। मकान मालिक द्वारा तालाबंदी करने के बाद डाकघर का कामकाज ठप हो गया। जिससे आमजन को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं दुसरो को भुगतना करने वाले डाकघर द्वारा अपने भवन के किरायेदार का भुगतान नहीं कर पाने की भी लोग चर्चाएं करते दिखाई दिए।

छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट