बिहार में बड़े खेला होने की तैयारी : इंडिया एलाएंस के नेताओं के कार्यक्रम को इनकार, भाजपा के बड़े नेता की जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम नीतीश
PATNA : बिहार की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से लगातार इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भाजपा के प्रति नजदीकी बढ़ती जा रही है। अब काफी हद तक सच होता नजर आ रहा है। नीतीश कुमार पटनान में दीनदयाल उपाध्याय की जंयती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं।
इंडिया गठबंधन नेताओं से बनाई दूरी
दरअसल, आज ही इंडियन नेशनल लोकदल (इनलो) के बड़े नेताओं में पूर्व उप मुख्यमंत्री ताऊ देवीलाल की जयंती आयोजित की जा रही है। बताया जा रहा है कि हरियाणा के कैथल में आयोजित कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन से जुड़े कई पार्टियों के नेता पहुंच रहे हैं। संभावना थी कि इसमें नीतीश कुमार भी शामिल हो सकते हैं। लेकिन अब कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश ने कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया है।
अब नीतीश कुमार ने इस कार्यक्रम में जाने की बजाय पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह में जाने का फैसला किया है जिसका आयोजन पटना में किया जा रहा है. नीतीश के इस कदम को सियासत से जोड़कर देखा जा रहा है और इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं।
नीतीश के इस कदम पर जेडीयू की प्रतिक्रिया भी आई है.जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार पुरखों का सम्मान करते हैं. दिलचस्प बात यह है कि नीतीश कुमार ने आज ही कैबिनेट की बैठक भी बुलाई है, जो कैथल कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर मुहर लगाता ही। बिहार में आमतौर पर कैबिनेट की बैठक मंगलवार को होती है