पनोरमा ग्रुप में प्रॉपर्टी एक्सपो- 2024 का हुआ आयोजन, लोगो ने करवाया घर की बुकिंग...CMD संजीव मिश्रा ने ग्राहकों को भेंट किये उपहार
PATNA: पूर्णिया मुख्यालय़ स्थित बैलोरी के पनोरमा हाईट में रविवार को पनोरमा ग्रुप की तरफ से एक दिवसीय प्रोपर्टी एक्सपो-2024 का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार के कोशी सीमांचल के जिलो के आए ग्राहकों ने अपनी जमीन-अपना मकान बुक कराया. पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने बताया की सीमांचल इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड(पनोरमा ग्रुप) मुख्य रूप से सीमांचल के पूर्णिया-अररिया शहर के विभिन्न लोकेशन के टाउनशिप में काफी किफायती दरों पर मकान-दुकान बनाकर ग्राहकों को देती है. हमारी कंपनी 2016 से ही सेवा देकर लोगो के विश्वास पर खरा उतरते आ रही है.
पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा ने कहा कि हम आगे भी इसी विश्वास के साथ निरंतर लगे हुए हैं. इसी के साथ पनोरमा ग्रुप अब शिक्षा व हेल्थ सेक्टर में भी बेहतर कार्य करने को लेकर पूर्ण रूप से संकल्पित हैं. इसमें आप सभी लोगो से सहयोग की अपेक्षा है.मिश्रा ने कहा की हमारी कोशिश हैं की पूर्णिया कोशी-सीमांचल समेत पूरे बिहार में अपने बेहतरीन कार्य कर विश्व पटल पर अपना नाम दर्ज करे.
प्रॉपर्टी एक्सपो कार्यक्रम में पनोरमा ग्रुप में घर बुकिंग करवाने वाले ग्राहको के बीच पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने भेंट स्वरूप उपहार वितरण किए. वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा,सीईओ नंदन झा, मैनेजर रितेश झा, सेल्स के विक्रम भगत, अभिलाष,अजय गुप्ता, चंदन,आनंद,कोशी आलोक प्रोडक्शन के सुनील सुमन, प्रिया जैन, प्रिति,रोमा,नेहा,जुली रोमा एवं अन्य लोग मौजूद थे।