मैट्रिक का प्रश्न पत्र लीक, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, धरी रह गई सारी सुरक्षा

पटना। बिहार में आज से शुरू हुए मैट्रिक परीक्षा को लेकर बीएसईबी की सारी तैयारी धरी रह गई है। पहले ही दिन परीक्षा से सारे प्रश्न पत्र वायरल हो गए हैं. जिसके बाद तैयारियों को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। बता दें मैट्रिक परीक्षा में आज एक साथ 16.84 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
एक तरफ बीएसईबी की तरफ से यह दावा किया जा रहा था कि इस बार प्रश्न पत्रों को लीक करना मुश्किल होगा, क्यों कि सभी विषयों के अलग अलग सेट तैयार किए गए हैं, जिसके कारण नकल करना संभव नहीं होगा। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया में इन तमाम सेट के प्रश्न पत्र और उत्तर लीक कर दिया गया है। जिसके बाद तैयारियों को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
बता दें कोरोना के कारण आज से शुरू हुए मैट्रिक परीक्षा में दो पालियों में विषयों की एक्जाम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें दोनों पालियों के लिए दस अलग अलग सेट तैयार किया गया है। बताया गया कि इन सेट के सभी प्रश्न अलग अलग तैयार किये गए हैं।
न्यूज4नेशन लीक प्रश्न पत्रों को लेकर कोई प्रमाणिकता नहीं रखता है, यह सिर्फ सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीरों के आधार पर है।