सिपाही हत्याकांड में 14 महीने जेल में रहने के बाद बाइज्जत बरी हुआ रईस खान, जेल मेन्यूअल तोड़कर अन्दर पहुंचे समर्थक, फूल माला पहनाकर किया स्वागत
CHHAPRA : उतर बिहार में खान ब्रदर्स के नाम से मशहूर अयूब खान के छोटे भाई पूर्व एमएलसी प्रत्यासी रईस खान गुरुवार की सुबह जेल से रिहाई हो गई। इस दौरान जेल के बाहर बड़ी समर्थक पहुंचे थे। फूल माला पहनाकर जबरदस्त स्वागत किया है। वहीं रिहाई के दौरान जमकर जेल मेनुअल का उल्लंघन किया गया। यहां रईस खान को लाने के लिए गाड़ी को जेल परिसर के अंदर तक जाने की अनुमति दे दी गई। अब जिस प्रकार की छूट जेल प्रशासन ने दी है, उसको लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
बता दें कि सिपाही बाल्मीकि हत्याकांड में रईस खान फरार चल रहे थे। जिसको लेकर उन्होंने 19 मई 2023 को सिपाही हत्याकांड में कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। वहीं जेल में रहने के दौरान ही उनके ऊपर ग्यासपुर निवासी इज़हार खान का हत्या करवाने का आरोप लगा था। अब वह इस केस में बाइज्जत बरी हो गए हैं।
बता दें कि लगभग 14 महीने बाद रईस खान जेल से बाहर निकले हैं। इस दौरान उन्होंने कहा मुझे न्यायालय के ऊपर भरोसा था। इन दोनों काण्ड में मुझे फंसाया गया था। आज न्यायालय से मुझे न्याय मिला और मैं केस से रिहा हो गया।
REPORT - SHASHI SINGH