राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे चुनाव ... प्रियंका गांधी भी वाराणसी में मोदी को उतर सकती हैं हराने, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का ऐलान

DESK. कांग्रेस नेता राहुल गांधी अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में अमेठी से चुनाव लड़ेगें. राहुल गांधी को लेकर यह भविष्यवाणी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने किया. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष बनने के एक दिन बाद ही अजय राय ने यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी फिर से अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं. साथ ही उन्होंने प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर भी बड़ा दावा किया है. 

अजय राय ने कहा कि अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताती हैं तो कांग्रेस के एक एक कार्यकर्ता उनके लिए जान लड़ेगा. वाराणसी से चुनाव लड़ने को लेकर प्रियंका गांधी को निर्णय लेना है. वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में अजय राय ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार थे. हालांकि दोनों चुनावों में उनकी हार हुई थी. अब उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर हर कांग्रेस उम्मीदवार तैयार है. 

दरअसल, पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल ने अमेठी के साथ ही केरल के वायनाड से चुनाव लड़ा था. अमेठी में राहुल गांधी को स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि वे वायनाड चुनाव जीत गए. वहीं एक बार फिर से राहुल के अमेठी से चुनाव लड़ने की संभावना जताकर अजय राय ने संकेत दे दिए हैं कि अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस यूपी पर विशेष ध्यान दिए है. यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं. ऐसे में यहां राहुल गांधी को चुनाव मैदान में उतारकर कांग्रेस यहां एक बड़ी लड़ाई की योजना दर्शा रही है. 


Editor's Picks