राहुल गांधी 8 सितंबर को जाएंगे अमेरिका दौरे पर, कई यूनिवर्सिटी में छात्रों को करेंगे संबोधित

राहुल गांधी 8 सितंबर को जाएंगे अमेरिका दौरे पर, कई यूनिवर्सिटी में छात्रों को करेंगे संबोधित

DESK. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 8 से 10 सितंबर तक अमेरिका दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे कई Universities में छात्रों के साथ बातचीत करेंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैम पित्रोदा ने कहा, '8 सितंबर को राहुल अमेरिका के डलास की एक छोटी यात्रा करेंगे और 9 और 10 सितंबर को वाशिंगटन डीसी जाएंगे.'


'डलास में, वे टेक्सास यूनिवर्सिटी के छात्रों, शैक्षणिक संस्थानों के साथ बातचीत करेंगे और बाद में एक सामुदायिक बैठक में भाग लेंगे. इसके अलावा, वे कुछ टेक्नोलॉजिस्ट्स से भी मुलाकात करेंगे और डलास के नेताओं के साथ रात का भोजन करेंगे. 


राहुल गांधी अगले दिन वाशिंगटन डीसी में, वे थिंक टैंक, नेशनल प्रेस बिल्डिंग के प्रमुखों और अन्य लोगों से मुलाकात करेंगे.'

Editor's Picks