बिहार में नौकरियों को लेकर राजद एमएलसी ने नीतीश सरकार पर कसा तंज, कहा- तेजस्वी ने किया साबित, विजन हो तो हर काम होगा आसान
DARBHANGA : लोकसभा चुनाव के बढ़ते सरगर्मी के बीच बुधवार को राजद के एमएलसी कारी शोएब दरभंगा पहुंचे। जहां प्रेसवार्ता कर एनडीए पर जमकर हमला किया। तथा अपने 17 महीने के सरकार के उपलब्धि गिनाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जब तेजस्वी यादव ने 10 लाख रोजगार देने की बात की थी तो नीतीश कुमार ने कहा था कि कहां से पैसा पैसा देगा, यह चीज नहीं हो सकता है। तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के हाथों एक दिन में डेढ़ लाख नियुक्ति पत्र दिलवा कर साबित कर दिया कि अगर आपके पास विजन हो तो हर काम आसानी से किया जा सकता है।
वही कारी शोएब ने कहा कि बिहार की जनता को तेजस्वी यादव पर पूरा विश्वास है की जो उन्होंने वादा किया है वह पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को एक करोड़ लोगों को नौकरी मिलेगा। हर महिलाओं को एक लाख रुपया मिलेगा। गैस सिलेंडर का मूल्य 500 रुपया होगा। साथी किसानों का अधिकार मिलेगा। केंद्र सरकार जो अग्निवीर योजना लाई है। जिससे हमारे जवान परेशान हैं। उसको खत्म किया जाएगा। दूसरी और केंद्र सरकार ने जो वादा किया था एक भी वादा 10 सालों में उन लोगों ने पूरा नहीं किया।
वही उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का नेतृत्व बिहार ही नहीं, पूरे देश ने देखा है। जिस प्रकार का वादा कर उन्होंने पूरा करने का काम किया है। जो पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। भारत में एक ऐसा राज्य बिहार है, जिसका एक विभाग एक दिन में डेढ़ लाख युवको को रोजगार देने का काम किया है।
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट