राजधानी पटना की सड़कें हुईं जानलेवा, स्टेट हाइवे पर बने गड्ढों के कारण हर दिन पलट रही गाड़ियां

PATNA : राजधानी पटना की सड़के अब जानलेवा साबित होने लगी है। राज्य सरकार द्वारा बनाया गया स्टेट हाईवे सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो चली है। जगह-जगह मुख्य सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसके कारण आए दिन गाड़ियां पलटती रहती है और लोग घायल होते रहते हैं। लेकिन, बावजूद इसके राज्य सरकार को कोई चिंता ही नहीं है।
ऐसा ही ताज़ा मामला आज आया है जब एक टोटो गाड़ी पैसेंजर सहित मुख्य सड़क पर पलट गया जिसके बाद आम राहगीरों ने उन सभी यात्रियों को सकुशल निकाल लिया और पलटी हुई गाड़ी को वहां से हटाया।
इसी तरह सुबह से लेकर अभी तक दर्जनों गाड़िया पलट चूंकी है लेकिन बाबजूद सड़क की मरम्मत करने का काम नहीं हो रहा है जिसके कारण लोगों में खासा आक्रोश दिख रहा है।