मध्य विद्यालय चहौद्दी दियारा का कमरा गंगा में विलीन, नारायणपुर प्रखंड के दर्जनों विद्यालय में बाढ़ अवकाश घोषित

NAUGACHHIA : नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के  बैकंठपुर दुधैला पंचायत के वार्ड नंबर छह में स्थित मध्य विद्यालय चहौद्दी दियारा का दक्षिण भाग का एक कमरा गंगा में समा गया है. वार्ड सदस्य हजारी मंडल ने बताया कि विद्यालय चारों ओर से पानी से घिर गया है. अन्य कमरा सहित विद्यालय कभी भी गंगा में समा सकता है. 

विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार मंडल ने बताया कि चहौद्दी दियारा स्थित अपने आवासीय परिसर में विद्यालय को संचालित कर रहा था लेकिन अब ग्रीष्मकालीन अवकाश के बदले बाढ़ की छुट्टी के वजह से बुधवार से विद्यालय में अवकाश है. 

वहीं बीआरसी के अनुसार बैकठपुर दुधैला पंचायत के आठ विद्यालय उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुधैला, मध्य विद्यालय दुधैला -2, मध्य विद्यालय बैकठपुर दियारा, मध्य विद्यालय चहौद्दी दियारा, मध्य विद्यालय अठगामा, प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर, प्राथमिक विद्यालय कोदराभित्ता,  प्राथमिक विद्यालय कसमाबाद और शहजादपुर पंचायत के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर, प्राथमिक विद्यालय नरुद्दीनपुर, प्राथमिक विद्यालय अमरी व मध्य विद्यालय अमरी - विशनपुर में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बदले बाढ़ अवकाश 16 अगस्त से 11 सितंबर तक घोषित हुआ है।

बता दें कि हर साल जिले में कई स्कूल बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं। 

Editor's Picks