गोपालगंज में भारत बंद के दौरान लोगों से अशिष्ट व्यवहार, तीन उपद्रवी गिरफ्तार, तीन सौ अज्ञात और पांच नामजद के खिलाफ मामला दर्ज
गोपालगंज- भारत बंद के दौरान हुई सड़क जाम के कारण आमलोगों को हुई परेशानी को लेकर पुलिस ने तीन सौ अज्ञात और पांच लोगों के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार अभियुक्तों में सिधवलिया थाना क्षेत्र बुचीया गांव निवासी भिखारी राम के बेटा इन्द्रजीत कुमार, स्व० मोरंग राम के बेटा शिव कुमार राम और जादोपुर थाना क्षेत्र के भूआली टोला गांव निवासी काशीराम के बेटा अन्नु कुमार राम शामिल है।
बता दें बुधवार को आरक्षण के वर्गीकरण व एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर के विरोध में भारत बंद का आयोजन किया गया था। इस दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया था। प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए प्रदर्शन और शहर के विभिन्न मार्गो को जाम करने के कारण आम लोगों को काफी परेशानी हुई। साथ ही यातायात व्यवस्था भी ठप हो गई।
बंद के क्रम में समर्थकों ने ईस्ट वेस्ट कारीडोर एनएच 27 को जिले के भोजपुरवा के पास तथा बंजारी मोड के पास घंटों जाम कर प्रदर्शन किया गया। सड़क जाम करने व लोगों को हुई परेशानी को लेकर एसपी के आदेश पर नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान के बयान पर पुलिस ने गुरुवार को पांच नामजद व 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई भी प्रारंभ कर दिया। इस बीच तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उन्हें गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। म उधर, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पहचान में जुट गई है।इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष ओपी चौहान ने बताया कि अनु० जाति/जनजाति के समुदाय के लोगों द्वारा आरार मोड के पास ओवर ब्रिज के निचे बैरियर लगाकर लाठी डंडा के साथ सड़क जाम कर दिया गया तथा आने जाने वाले लोगों के साथ मारपीट एवं धक्का मुक्की करने, सड़क पर टायर जलाया गया .उसी समय एक स्कूल बस जा रही थी जिसे उपद्रवियों लोगों ने जलते हुए आग के उपर बस को रोक दिए जिससे बच्चो से भरा बस जलने से बाल बाल बच गया तथा किसी तरह बच्चो से भरा बस निकाला गया।
वीडियो एवं स्थानीय लोगो से उपद्रवियों की पहचान की गई जिसमे इन्द्रजीत कुमार, शिव कुमार राम, पिन्टु कुमार राम,अन्नु कुमार राम और जय उर्फ लक्की को नामजद आरोपी बनाते हुए अज्ञात करीब 300 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया। इस प्रकार लाठी डंडो से राहगीर के साथ मार पिट करना टायर जलाकर सड़क जाम करना तथा आने जाने वाले राहगीरो से बदसलुकी करना, स्कूल बस में भरे बच्चो के बस को जलते आग के उपर रूकवा देना, बच्चो को जान खतरे में डालना एक संज्ञेय अपराध है।जिसको लेकर 3 सौ अज्ञात और पांच लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है।
वहीं तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया अन्य की पहचान कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट- मन्नान अहमद