स्मृति ईरानी पर फिर सारिका पासवान ने साधा निशाना, भतार चोर के साथ कहा गोवा में बीयर बेचनेवाली

PATNA : राजद की प्रवक्ता सारिका पासवान ने एक बार फिर से नरेंद्र मोदी और स्मृति ईरानी पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने एक बार फिर से नाम लिए बगैर स्मृति ईरानी पर हमला किया है। राजद प्रवक्ता ने स्मृति ईरानी को गोवा में बीयर और बीफ चिल्ली बेचनेवाली बतेया है। इससे पहले उन्होंने स्मृति ईरानी को को भतार चोर ( दूसरों के पति चुराने वाले) बताया था। सारिका पासवान ने कहा कि अगर हमारे नेता पर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करेगा, तो उन्हें भी ऐसी ही बातों का सामना करना पड़ेगा। 

सारिका पासवान ने कहा दिक्कत उन्हें हैं जो इससे जुड़े है। उन्होंने इसे खुद से जोड़ दिया। जब आप खुद ऐसी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करेंगे तो आपको भी ऐसी भाषा का सामना करना पड़ेगा। सारिका पासवान ने इस दौरान स्मृति ईरानी को भतार चोर कहे जानेवाले बयान का बचाव किया, यह कहना कहीं से कहीं भी गलत नहीं है।

सारिका पासवान ने कहा कि भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश में सबसे ज्यादा अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल वही लोग करते हैं। यह भाजपा के लोग ही थे, जो कहते थे 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड, हमारे देश के प्रधानमंत्री को मौनी बाबा कहा। सोनिया गांधी को कांग्रेस की विधवा। यह सब भाषाएं वह लोग बोलते थे।

मोदी का परिवार सुरक्षित नहीं

सारिका पासवान ने इस दौरान प्रधानमंत्री के परिवार को लेकर भी जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि हाथरस और मणिपुर में जब उनकी बेटियों और बहनों के साथ जुल्म हो रहा था, तब वह कहां थे। गुजरात में दूल्हा बने युवक को घोड़ी से उतारकर पिटा गया, क्योंकि वह दलित था, यह सभी मोदी के परिवार थे। सच्चाई यह है कि भाजपा सिर्फ धर्म का इस्तेमाल राजनीति के लिए करती है, जब-जब वह ऐसा करेंगे, उन्हें ऐसा ही जवाब सुनने को मिलेगा।

REPORT - VANDANA SHARMA