लूटने से बाल बाल बचा एसबीआई का मुजफ्फरपुर ब्रांच, मोतिहारी पुलिस ने लूट की योजना बनाते 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस किया बरामद

लूटने से बाल बाल बचा एसबीआई का मुजफ्फरपुर ब्रांच, मोतिहारी पुलिस ने लूट की योजना बनाते 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस किया बरामद

MOTIHARI : मोतिहारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फाइनेंस शाखा और मुजफ्फरपुर स्टेट बैंक लूट की योजना को विफल किया है। पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए तीन अपराधियो को लोडेड पिस्टल व कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस के समक्ष पूर्व में चकिया में लगभग एक करोड़ की स्वर्ण आभूषण दुकान डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस पूछताछ में चकिया थाना क्षेत्र कोयला बेलवा बाजार स्थित फिनो फाइनेंस शाखा व मुजफ्फरपुर स्टेट बैंक लूट की योजना बनाने की बात को स्वीकार किया है। मोतिहारी एसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी  टीम ने कार्रवाई किया है। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में जुटी है। गिरफ्तार सभी अपराधी चकिया थाना क्षेत्र के बताए जा रहे है।

चकिया डीएसपी सतेंद्र कुमार सिंह ने प्रेस को बताया कि पटना एसटीएफ के सूचना पर मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया। एसआईटी टीम व पटना एसटीएफ टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चकिया थाना के कोयला बेलवा बाजार के  फिनो  माइक्रो फाइनेंस शाखा के पास घेराबंदी कर एक अपराधी को लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया। वही उसके निशानदेही पर फाइनेंस शाखा के पीछे से दो और अपराधियों को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधियों ने फिनो माइक्रो फाइनेंस शाखा में लूट की घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे। वही इसके बाद मुजफ्फरपुर जिला स्थित स्टेट बैंक शाखा बोचहा को लूटने को भी योजना थी। गिरफ्तार अपराधियो में से एक अपराधी ने चकिया के चर्चित स्वर्ण आभूषण डकैती की घटना में भी अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है। गिरफ्तार अपराधियो की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के विवेक कुमार,राजू कुमार और रामु महतो के रूप में किया गया है। 

पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में जुटी है। गिरफ्तार अपराधियो से मिली सुराग पर पुलिस छापेमारी में जुटी है। छापेमारी टीम में चकिया डीएसपी सतेंद्र कुमार सिंह, चकिया थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार, पीएसआई गौरव कुमार,सानू गौरव,अफजल राजा सहित शामिल थे।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Editor's Picks