पटना रांची वन्दे भारत एक्सप्रेस का जारी हुआ शेड्यूल, इस दिन प्रधानमन्त्री मोदी दिखायेंगे हरी झंडी

PATNA : बिहार और झारखण्ड के रेलयात्रियों का इन्तजार बहुत जल्द खत्म होनेवाला है। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी पटना से रांची तक चलनेवाली वन्देभारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखानेवाले है। जिसकी समय अब तय किया जा चुका है। पीएम मोदी 27 जून को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना करेंगे। वहीँ रेल मंत्रालय की ओर से इस ट्रेन का शेड्यूल भी तय कर दिया गया है। 

इसके मुताबिक वन्दे भारत एक्सप्रेस पटना से सुबह 7 बजे रांची के लिए रवाना होगी और दिन के एक बजे रांची पहुंचेगी। इस ट्रेन का नम्बर 22349 होगा। सप्ताह में 6 दिन इस ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। जबकि मंगलवार को इसका परिचालन बंद रहेगा। उधर रांची से यह ट्रेन 4.15 बजे पटना के लिए रवाना होगा। जिसका नम्बर 22350 होगा। रात 10.05 बजे यह ट्रेन पटना पहुंचेगी। रांची से पटना की दुरी यह ट्रेन 5 घंटा 50 मिनट में तय करेगी। 

बताते चलें की पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन ने रेल मंत्रालय के पास वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल भेजा था तो इसमें हटिया से ट्रेन का परिचालन होना था। लेकिन मंत्रालय ने हटिया से ट्रेन परिचालन का निर्णय खारिज कर दिया और अब रांची से ही पटना के लिए ट्रेन खुलेगी और पटना से रांची तक ही आएगी।

बता दें की कुछ दिन पहले ही वन्दे भारत एक्सप्रेस की 8 बोगियों की रेक पटना आ चुकी है। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ पटना जंक्शन पर उमड़ गयी थी। इस ट्रेन का कुछ दिन पहले ही ट्रायल किया जा चुका है। अब लोगों को इसे हरी झंडी दिखाने का इन्तजार था। जो 27 जून को खत्म होने जा रहा है।