लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा चरण,बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरु, बूथों पर उमड़ी भीड़

लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा चरण,बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरु, बूथों पर उमड़ी भीड़

बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरु हो गया है. किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका की जनता अपने प्रत्यासियों के बाग्य का फैसला इवीएम में सुरक्षित कर रही है. 

कटिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान करने के लिए मतदाता सुबह 6 बजे से कतारबद्ध होना शुरु हो गए थे.  मिर्चाईबारी स्थित इंदिरा गांधी पुस्तकालय में बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 79 और 77 पर महिला और पुरुष मतदाताओं की भीड़ देखी गई. असक्षम महिला कारो देवी भी मतदान करने के लिए रिक्शा से पहुंची है, करो देवी का कहना है कि पहले मतदान फिर जलपान करने के मकसद से वह मतदान केंद्र पर पहुंची हैं .मतदान की सुबह 7:00 बजे शुरू हो गई है. 

वहीं किशनगंज में  लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान करने पहुंच गए हैं. लोगों की लंबी कतार पोलिंग बूथों पर दिख रही है. लोगों अपने प्रतिनिधि के चुनाव के लिए पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं.

भागलपुर में कांग्रेस के अजीत शर्मा के मुकाबले जदयू के अजय मंडल हैं. बांका में राजद के जयप्रकाश यादव का मुकाबला जदयू के गिरधारी यादव से है. वहीं कटिहार में कांग्रेस के तारिक अनवर जदयू के दुलालचंद गोस्वामी को चुनौती दे रहे हैं. इसके आलावा पूर्णिया और किशनगंज में त्रिकोणीय मुकाबला है. पूर्णिया में राजद की बीमा भारती, जदयू के संतोष कुशवाहा और निर्दलीय पप्पू यादव में जोरदार मुकाबला है. वहीं किशनगंज से जदयू के मास्टर मुजाहिद के मुकाबले कांग्रेस के मोहम्मद जावेद और एआईएमआईएम के अख्तरुल इमान हैं.  जनता आज इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम का बटन दबा कर कर रही है. 

रिपोर्ट- कटिहार से श्याम कुमार सिंह, किशनगंज से साजिद हुसैन, भागलपुर से बालमुकुंद


Editor's Picks