शिक्षक बना शैतान... शादी के नाम पर पहले पटना में नाबालिग युवती से तीन महीने किया यौन शोषण, मुम्बई के रेडलाइट बेचने की थी तैयारी

पटना. एक शिक्षक के शैतान बनने की घटना पटना के नौबतपुर थानाक्षेत्र से सामने आई है. थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग छात्रा को अगवा कर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि छात्रा को जो टीचर उसके घर जाकर पढ़ाता था, उसी टीचर राहुल कुमार ने इस पूरी घटना तो अंजाम दिया है। 

शिक्षक से शैतान बने इस व्यक्ति ने पहले नाबालिग को अपने झांसे में लिया और भगाकर उससे कथित तौर पर शादी भी कर ली। इसके बाद उसने फुलवारी शरीफ इलाके में तीन महीने तक युवती को एक कमरे में बंद रखा और कई बार जबरन संबंध बनाए. यहां तक कि मारपीट कर एक कमरे में बंद रखा गया। इससे भी मन नहीं भरा तो राहुल ने नाबालिग को मुंबई के रेडलाइट एरिया में उसे बेंचने की फिराक में था। 


इसी बीच कमरे का दरवाजा खुला देखकर नाबालिग वहां से भाग गयी और एक दवा दुकान में पहुंच कर अपने घरवालों से संपर्क किया। इस बीच लोगों ने रामकृष्ण नगर थाना को सूचित किया और पुलिस ने पीड़िता और उसके परिजन को थाने ले जाकर पूछताछ की। जिसके बाद उन्होंने केस नौबतपुर थाने को सौंप दिया और पीड़िता को परिजन के साथ घर भेज दिया। 

नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने कहा कि पीड़िता को शनिवार को मेडिकल टेस्ट कराया गया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है। मामले में चार महीने पहले ही अपहरण का केस दर्ज हो चुका है।


Editor's Picks