बालू लदे वाहनों को अवैध रूप से पार कराने के आरोप में थानेदार निलंबित, दस दिन में ऐसी दूसरी कार्रवाई

PATNA : नाैबतपुर के थानेदार रफीकुर रहमान काे एसएसपी राजीव मिश्रा ने निलंबित कर दिया है। निलंबित करने के बाद उन्हें पुलिस केंद्र भेजा गया है। पूर्व थानेदार रफ़ीकुर रहमान की जगह पर इस थाना की कमान प्रशांत भारद्वाज काे दी गई है। प्रशांत पुलिस लाइन में इंस्पेक्टर थे।
नौबतपुर थानेदार रफीकुर रहमान और रानीतालाब के थानेदार विमलेश कुमार पासवान दाेनाें थानेदाराें पर आराेप था कि बालू लदे वाहनाें काे नजराना लेकर एनएच 139 से पार कराते हैं। विमलेश काे भी एसएसपी ने 28 मार्च काे निलंबित कर दिया था।
15 दिन में तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई
इन दाेनाें थानेदाराें से पहले 21 मार्च काे बिहटा थानेदार सनाेबर खान काे एसएसपी ने टीचर के इकलाैते बेटे तुषार राज के अपहरण और हत्या मामले में लाइन हाजिर कर दिया था। एसएसपी की माने तो पालीगंज एएसपी की रिपाेर्ट पर रानी तालाब के थानेदार काे निलंबित किया गया। उन्हीं के रिपाेर्ट पर नाैबतपुर के थानेदार काे निलंबित कर दिया गया। वहीं अब प्रशांत भारद्वाज काे नाैबतपुर का नया थानेदार बनाया गया है।