जहानाबाद के बैंक में शॉट सर्किट से लगी आग, लोगों की सूझ-बूझ से बड़ी घटना टली
JEHANABAD: राज्य में प्रचंड गर्मी कहर बरपा रही है। वहीं गर्मी के कारण अगलगी की घटनाओं में भी बढ़ोतरी दिख रही है। ताजा मामला जहानाबाद का है। जहां एक बैंक में शॉट सर्किट से भीषण आग लग गई। वहीं लोगों के सुझ-बुझ से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
दअसल, घटना जिले के मखदुमपुर थाना के पाई बीघा मोड़ के समीप स्थित इंडियन बैंक का है। जहां के ब्रांच में आग लगने की घटना सामने आई है। हालांकि राहत की बात ये रही कि इस अगलगी में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है।
बता दें कि, इंडियन बैंक में एटीएम लगाने का कार्य जारी है। जिसमें सोमवार की दोपहर अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। बैंक के इलेक्ट्रीशियन ने बताया कि तार कमजोर रहने के कारण और ब्रांच ऐसी चल रहा था इन्हीं वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ और आग पकड़ लिया। इलेक्ट्रीशियन और आसपास के लोगों की सूझ बूझ से आग पर काबू पाया गया। नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।