श्रेयस-राहुल का धमाकेदार शतक, भारत ने नीदरलैंड्स को दिया 411 रन का लक्ष्य
डेस्क- वर्ल्ड कप 2023 के 45वें मुकाबले में भारत और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला खेल जा रहा है. यह वर्ल्ड कप लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला है। भारत वर्ल्ड कप में अभी तक अजेय बना हुआ है. इंडिया वर्सेस नीदरलैंड्स वर्ल्ड कप 2023 बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के अंतिम लीग मैच में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के शतक और तीन बल्लेबाजों के अर्धशतक की बदौलत 50 ओवर में चार विकेट खोकर 410 रन बनाए हैं.दिवाली के दिन भारत के बल्लेबाजों ने नीदरलैंड्स के गेंदबाजों की खूब पिटाई की. बैंगलोर में कुल 16 छक्के और 37 चौके लगे। लोगन वीक बैन ने 10 ओवर में 107 रन खर्च किए.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी हुई.श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने 150 से ज्यादा रन की साझेदारी करते हुए भारत का स्कोर 350 के पार पहुंचाया। श्रेयस अय्यर ने 84 गेंद में शतक पूरा किया. भारत ने नीदरलैंड्स को जीत के लिए 411 रन का लक्ष्य दिया है.