Sitaram Yechuri Death : सीताराम येचुरी के शव का नहीं होगा अंतिम संस्कार, परिवार ने इस वजह से लिया फैसला
NEW DELHI : लंबे समय से बीमार चल रहे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी CPI(M) के महासचिव सीताराम येचुरी का निधन हो गया है. 72 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। जिसके बाद उनके परिवार ने येचुरी के शव का अंतिम संस्कार नहीं कराने का फैसला लिया है।
एम्स को दान की जाएगी बॉडी
बताया जा रहा है कि परिवार ने उनकी बॉडी को शिक्षण और अनुसंधान उद्देश्यों के लिए एम्स दिल्ली को डोनेट कर दिया है। शनिवार को उनका शव एम्स को सौंप दिया जाएगा। इससे पहले एम्स में आज रात और कल दिनभर यहां रखने के बाद शुक्रवार की शाम शव को उनके वसंत कुंज स्थित आवास ले जाया जाएगा। परिवार और रिलेटिव दर्शन करेंगे।
Editor's Picks