सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम में एसएसपी आनंद कुमार ने की पूजा अर्चना, जलाभिषेक कर लिया आशीर्वाद

BHAGALPUR : सावन माहीने की वजह से से पूरा देश बाबा भोलेनाथ की भक्ति से सराबोर हैं। हर शिवालय में जाकर श्रद्धालु भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर रहे हैं। खासकर सोमवार को यह भीड़ कई गुना बढ़ जाती है। इस कड़ी में सुल्तानगंज स्थित अजगैवीनाथ धाम उत्तरवाहिनी गंगा का एक अलग ही महत्व है।

यहां से कावरिया पूरे सावन गंगा जल भरकर झारखंड के देवघर में बाबाधाम में जलाभिषेक करते हैं। काफी संख्या में सुल्तानगंज से कांवरिया देवघर के लिए रवाना होते हैं। इस दौरान वे लगभग 105 किलोमीटर की दुरी पैदल ही तय करते हैं। 

इसी सिलसिले में आज अजगैवीनाथ धाम में वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने भी भोलेनाथ का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया एवं जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

साथ ही पर्यटन विभाग के द्वारा सुल्तानगंज में प्रत्येक शाम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाता है। जिसमें एसएसपी आनंद कुमार ने भक्ति संगीत का भी आनंद लिया।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट