भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक में शामिल होने बेतिया पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, कार्यकताओं ने गाजे बाजे के साथ किया जोरदार स्वागत
BETTIAH : महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि और महात्मा गांधी की कर्मभूमि पश्चिम चंपारण जिला में पहली बार बिहार भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के भू राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल बेतिया भाजपा जिला कार्य समिति सह अभिनंदन समारोह में सम्मिलित होने पहुंचेl इस कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री सह अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री जनक राम, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणू देवी , केन्द्रीय खनन व कोयला मंत्री सतीशचंद्र दूबे सहित जिला के सभी भाजपा विधायक व सैकडो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया l
बेतिया के माधोपुर में वर्तमान मंत्री रेणु देवी सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया तो वही चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह ने अपने समर्थकों के साथ लड्डू से तौल कर सम्मानित किया l अभिनंदन समारोह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी है जो 2025 में होने वाले विधानसभा के चुनाव मद्देनजर आज भाजपा कार्यकर्ताओं से रूबरू होने का मौका मिला है l आगामी चुनाव में हमारी पार्टी एनडीए गठबंधन जिले में इस बार 9 का 9 सीट जीतने का काम करेगी l इसके लिए मैंने कार्यकर्ताओं को जुट जाने का आवाहन किया है, जो घर घर जाकर सदस्य बनाने का काम करेंगे l
उन्होंने कहा की आगामी 2 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा का प्रथम सदस्य बनाने का काम करेंगे l 2 तारीख को उनके सदस्य बनने के बाद ही देश में भाजपा सदस्य बनाने के लिए एक नम्बर जारी करेगीl जिसपर मिस कॉल के माध्यम से सदस्य बनाया जाएगा l
वही चिराग पासवान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि चिराग पासवान प्रधानमंत्री के हनुमान है और लोकतंत्र में सभी को बोलने का अधिकार हैl वह हमारे सदस्य हैं और रहेंगे जो एनडीए और भाजपा के लिए समर्पित साथी है l वहीं उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और दो तिहाई बहुमत से जीत सरकार बनाएंगेl हमारे प्रधानमंत्री ने बिहार को इस बार के बजट मे विशेष पैकेज दिया हैl जिससे भारत देश से पहले प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार विकसित होगाl भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद का विचार लेकर चलती हैl वहीं विपक्षी लोग देशद्रोही विचार लेकर चलते हैं जिसे जनता सबक सिखाएगी।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट