पालीगंज PHC में एक साल से बन्द पड़े रहे बंध्याकरण की हुई शुरुआत, पहले दिन 23 महिलाओं का हुआ ऑपरेशन

PATNA : पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में लगभग एक साल से बंद रहे बंध्याकरण ऑपरेशन की फिर से नई  शुरुआत हो गयी है। मिशन परिवार विकास अभियान के तहत पहले दिन 23 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन हुआ। जानकारी के अनुसार PHC प्रभारी डॉ बिपिन कुमार ने पिछले 18 अगस्त को इसकी कार्य भार संभाला था । पिछले एक साल से बंद पड़े रहे PHC अस्पताल की  बंध्याकरण ऑपरेशन सेवा को कुछ ही दिनों में चालू करवा कर अपने  बेहतरीन कार्य कुशलता की परिचय देते हुए इसकी विधिवत एक कार्यक्रम कर फिर से नई शुरुआत करते हुए बंध्याकरण ऑपरेशन सेवा को फीता काट कर शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रभारी डॉ बिपिन कुमार, डॉ उमाशंकर गुप्ता, समेत कई अतिथियों की मौजूदगी में इसकी नई शुरुआत किया गया है। जोकि बहुत बड़ा अपने आप में एक उपलब्धि कही जा सकती है। इस अवसर पहले दिन 23 महिलाओं की सुरक्षित रूप से सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया ।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल जब से अनुमंडल अस्पताल को यहां हटा कर रामपुर नगवा गाव में बने नई पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भवन में शिफ्ट होने बाद से ही यहां की लगभग सभी सुविधाओं को बन्द कर दिया गया था। यह PHC अस्पताल सिर्फ खानापूर्ति के तौर पर नाम मात्र की ही रह गई थी। यहां से प्रसूति गृह सेवा , बंध्याकरण ऑपरेशन सेवा, सभी जांच सेवाएं को पूरी तरह से हटा कर नई अनुमंडल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था । परोक्ष रूप से सिर्फ ओपीडी सेवा को छोड़कर सभी PHC अस्पताल में मिलने वाली सेवाएं को पूरी तरह से अघोषित रूप से बन्द कर दिया गया था। जिसके चलते यहां पर इलाज के लिए आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था । पालीगंज से लगभग 4 किलोमीटर दूर अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए जाना काफी परेशानियों भरा काम रहता है । यहां PHC में  सुविधाओं की अभाव में लोगों को मजबूरन अनुमंडल अस्पताल में बेवजह जाना पड़ता है । जब PHC में यहां पर सभी सुविधाओं को प्रदान करने की व्यवस्था हो जाएगी ? तो इससे काफी लोगों सुविधाएं और सहूलियत मिलेगी।

वहीं दूसरी ओर पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में  कोई जाने के लिए  4km दूर तैयार नहीं होता है । जिसका जीता जागता उदाहरण है जब यहां पहले दिन 23 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन हुआ। तो दूसरी ओर अनुमंडल अस्पताल में एक भी नहीं हुआ। इसका क्या कारण हो सकते हैं । सिर्फ एक ही बात सामने आ रही है कि वहा सभी सुविधाओं को होने के बावजूद भी कोई जाने को तैयार नहीं है क्योंकी अनुमंडल मुख्यालय बाजार  से काफी दूर है । वहा शाम होते ही वीरानी छा जाता है । उपर से असमाजिक तत्वों की डर लोगो सताता रहता है।

PHC प्रभारी डॉ बिपिन कुमार ने बताया कि जल्द ही यहां पर बन्द पड़ी सभी PHC स्तरीय सुविधाओं को  बहाल करने की प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही यहां पर महिलाओं की प्रस्तुति गृह में सुरक्षित प्रस्तुति सेवाएं प्रदान करने की शुरुआत किया जाएगा। मै इसके लिए प्रयासरत हूँ। उन्होंने बताया कि यहां पर अभी OPD , 24 घंटे इमरजेंसी सेवा, बंध्याकरण ऑपरेशन सेवा हर सप्ताह नियमित रूप से चल रही है। जांच और जल्द ही प्रस्तुति सेवा भी शुरू हो जाएगी । सभी तरह जरूरी जीवन रक्षक दवाइयां भी उपलब्ध है। लोगों का मानना है कि यहां PHC का  प्रभारी  डॉ बिपिन कुमार के बनने से अस्पताल में काफी सुधार हुआ । उन्होंने अपने एक माह से कम अवधि के कार्यकाल के दौरान ही आपने योग्यता और कार्य क्षमता को प्रदर्शित करते हुए अपनी  एक अलग छाप छोड़ी है । यहां की लोगों को इनसे काफी आशा और उम्मीद जगी है ।

पालीगंज से अमलेश की रिपोर्ट