श्रद्धा की स्त्री के सामने नहीं टिक सकी शाहरूख की जवान, सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली हिन्दी फिल्म बनी स्त्री 2

श्रद्धा की स्त्री के सामने नहीं टिक सकी शाहरूख की जवान, सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली हिन्दी फिल्म बनी स्त्री 2

DESK : श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर स्त्री 2 को रिलीज हुए एक महीने से भी अधिक समय हो चुका है। फिल्म सिनेमाघरों में हर दिन करोड़ों की कमाई कर रही और नए कीर्तिमान बना रही है। अब स्त्री 2 ने एक और इतिहास बना दिया है। श्रद्धा की स्त्री 2 अब सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली हिन्दी फिल्म बन गई है। कमाई के मामले में फिल्म ने शाहरुख की जवान को भी पीछे छोड़ दिया ।

जहां पिछले साल आई शाहरुख खान की ‘जवान’ के हिंदी वर्जन में लाइफटाइम कलेक्शन (584 करोड़) किया था। वहीं अब श्रद्धा इससे आगे निकल गई है। श्रद्धा की फिल्म ने रिलीज के 34वें दिन यह इतिहास बनाया है। रिपोर्ट के मुताबिक ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के 34वें दिन यानी पांचवें मंगलवार को 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘स्त्री 2’ की 34 दिनों की कुल कमाई अब 585.85 करोड़ रुपये हो गई है।

छह सौ करोड़ कमानेवाली पहली फिल्म

शाहरूख की जवान को कमाई के मामले में पीछे छोड़ने के बाद अब स्त्री 2 का अगल लक्ष्य 600 करोड़ की कमाई करनेवाली पहली हिन्दी फिल्म बनने की ओर है। फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए तो लग रहा है कि छठे वीकेंड तक फिल्म ये मील का पत्थर भी पार कर लेगी। चूंकि सिनेमाघरों में अगली बड़ी रिलीज जूनियर एनटीआर की देवरा है। जो 27 सितंबर को रिलीज होगी। ऐसे में स्त्री 2 के पास 10 दिन का पूरा समय है।


Editor's Picks