PATNA में IIT की तैयारी कर रहे छात्र की संदिग्ध स्थिति में मौत, कमरे में मिला खून से सना हुआ शव

PATNA : बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित आईआईटी की तैयारी करने वाले 18 वर्षीय छात्र का संदिग्ध अवस्था मे शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि राहुल नामक छात्र का कमरे में खून से सना शव मिला है। साथ ही उसके चेहरे पर  चेहरे और गले पर चोट के निशान मौजूद हैं, जिसके बाद मौत का यह मामला गहराता जा रहा है।   परिजनों ने  भी हत्या की आशंका जाहिर की है। 

रूम पार्टनर से हुआ था झगड़ा

बताया गया कि राहुल समस्तीपुर के सिमराहा के खानपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है। पटना में  पिछले चार माह बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति राम कृष्ण नगर कॉलोनी पटना 6 के निजी लॉज D -1 कमरे में रह रहा था। बताया गया कि इसी कमरे में उसके साथ एक पार्टनर भी था। जानकारी के अनुसार मृतक छात्र राहुल का किराया बकाया को लेकर उसके रूम पार्टनर से नोक झोंक हुई थी।  आशंका जाहिर की जा रही है कि इसी विवाद के कारण राहुल को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

कमरे मे मिली सब्जी बनानेवाली करछी

 फिलहाल, सूचना के बाद  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। राहुल के कमरे में उसकी लाश के पास सब्जी बनाने में इस्तेमाल की जानेवाली करछी रखी हुई है। माना जा रहा है कि हत्या में इसी करछी का इस्तेमाल किया गया है।  वहीं कमरे का सामान भी बिखरा पड़ा हुआ है।  वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे राहुल के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

मृतक छात्र के शरीर और गले पर कई निशान

 बहरहाल कमरे में मृतक छात्र के बिखरे खून किसी बड़ी घटना की ओर इशारा करते नजर आ रहा है अब पोस्टमार्टम जांच के बाद व मामले की पूरी तफ्तीश से ही घटना के असल कारणों का पता चल पाएगा ।

Editor's Picks