तंगी से मुक्ति पाने का मिल गया रामबान, हर रविवार को करना होगा ये काम

तंगी से मुक्ति पाने का मिल गया रामबान, हर रविवार को करना होगा ये काम

हर कोई अपने जीवन में सफल होना और सुख-शांति चाहता है। इसके लिए लोग तरह-तरह के हतकंड़े अपनाते हैं। कोई भगवान को पूजना शुरू कर देता है। तो कोई इधर-उधर से तंत्र-मंत्र कर पैसे कमाने लगता है। अगर आप भी चाहते है कि आपके जीवन में आ रही पैसों की तंगी गायब हो जाए और आपकी किस्मत चमक उठे तो रविवार के दिन कुछ उपाय करने से ऐसा हो सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि आप अपने जीवन में खुशी को कैसे लाएं।

सप्ताह का हर दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित होता है। ऐसे ही रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है। धरती पर कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसके जीवन में कोई भी परेशानी ना हो। चाहे अमीर हो या गरीब हर किसी व्यक्ति के जीवन में परेशानी जरूर है। हालांकि धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, व्यक्ति कुछ उपायों को कर के अपनी परेशानियों का समाधान निकाल सकता है। आज हम कुछ ऐसे 3 उपाय बता रहें हैं, जिनको करने से आपको पैसों की तंगी जैसी परेशानी से छुटकारा मिल सकता है।

मान्यता है कि रविवार के दिन सुबह जल्दी उठकर सूर्य देव को जल चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से हर मनोकामना पूरी होती है और धन की तंगी दूर होती है। अगर आप भी पैसों की तंगी से छुटकारा पाना चाहते है, तो रविवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे आटे का दीपक जरूर जलाएं। आप दीपक सुबह या शाम कभी भी जला सकते हैं। ध्यान रहें कि दीपक आप सरसों के तेल का जलाएं। ऐसा करना काफी शुभ माना जाता है।

रविवार के दिन झाड़ू खरीदना काफी शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि रविवार के दिन पूरे घर की अच्छे से सफाई भी करनी चाहिए। घर में सफाई रहने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। ऐसा करने से आपकी किस्मत चमक उठेगी और आपको धन लाभ होगा।  

Editor's Picks