गोपालगंज में नहर पुल के पाया में फंसा संदिग्ध शव बरामद, इलाके में फैली सनसनी
GOPALGANJ: गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के तुरकाहां स्थित नहर पुल के पाया में फंसा हुआ एक युवक के शव को पुलिस ने बरामद किया। वहीं बरामद शव को पुलिस ने नहर से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है। और उसकी शिनाख्त और जांच में जुट गई है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
दरअसल, घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि जिले के नगर थाना क्षेत्र के तुरकाहां स्थित नहर पुल के पाया में एक युवक का शव फंसा हुआ मिला। शव को देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया।
युवक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं सूचना मिलने के बाद अंचलाधिकारी गुलाम सर्वर भी मौके पर पहुंचे। जबकि शव देखने के लिए आसपास के लोगो की भीड़ जुट गई। लोगों में हड़कंप मच गया।
इस संदर्भ में अंचलाधिकारी गुलाम सर्वर ने बताया की शव के बारे में स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई की नहर में शव बहते हुए आया है पुल के नीचे नहर के पाया में यह फंसा हुआ था। सूचना के बाद हम लोग पहुंचे हैं। शव को निकाला जा रहा पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।अभी शव की पहचान नहीं हुई है।