तांत्रिक नरमुंड के साथ गिरफ्तार, छात्रा का चेहरा केमिकल फेंक किया काला, हाबीब शेख तंत्र-मंत्र का भय दिखा करता था यौन शोषण!
गोपालगंज- जिलें भोरे थाना क्षेत्र के लामीचौर गांव स्थित एक घर में छापामारी कर पुलिस ने एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तांत्रिक के पास पुलिस ने दो मानव खोपड़ी और हड्डी के अलावा कई झाड़फूंक के समान ,तंत्र मंत्र का किताब बरामद किया गया है।
फिलहाल गिरफ्तार तान्त्रिक से पुलिस पूछ ताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार तांत्रिक की पहचाना झारखण्ड के पाकुड़ जिले के मालपाड़ी ओपी के रहमतपुर गांव निवासी हुसैन शेख के 40 वर्षीय बेटा हाबीब शेख के रूप में की गई।
दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के गोपी छापर गांव निवासी अवधेश यादव की 21 वर्षीय बेटी निक्की कुमारी लगभग डेढ़ साल पहले झारखंड के पाकुड़ जिले के रहने वाले हासिफ शेख, जो भोरे थाना क्षेत्र के लामीचौर बाजार स्थित जवाहर के किराए के मकान में रहता था।
शोखा बाबा के नाम से प्रचलित हासिफ शेख इलाके में तंत्र मंत्र का मायाजाल फैला कर लोगों को अपने झांसे में ले रहा था। वशीकरण मंत्र से लेकर तमाम तरह का दावा करने वाले ढोंगी बाबा के चक्कर में निक्की कुमारी भी पड़ गई। भोरे थाना में दिए गए आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि तीन बार में ढोंगी बाबा ने निक्की कुमारी से 1,10000 रुपए की ठगी कर ली। बाद में जब वो ढोंगी बाबा के चुंगल से निकलने की कोशिश करने लगी, तो तांत्रिक उस पर 200000 और लाने का दवाब बनाने लगा, जिसके कारण निक्की कुमारी ढोंगी बाबा से दूरी बनाने लगी।
इसी बीच ढोंगी बाबा ने घर से पढ़ाई करने जा रही निक्की को रास्ते में रोक लिया और उसके चेहरे पर कुछ फेंक दिया। जिससे उसका पूरा चेहरा काला पड़ गया। इसके बाद भी लगातार वह धमकी दे रहा था। अनहोनी की आशंका से घबराकर निक्की कुमारी ने इस मामले में आसिफ शेख के खिलाफ डायन एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने लामीचौर में छापेमारी कर ढोंगी बाबा को गिरफ्तार कर लिया। जब उसे गिरफ्तार किया गया तो उसके पास से मानव हड्डियां, दो खोपड़ी और तंत्र-मंत्र की किताबें भी बरामद की गई।
अब पुलिस यह पता कर रही है कि इस ढोंगी बाबा के शिकार कितने लोग हुए थे। उसकी पूरी कुंडली खंगालने में पुलिस लगी है। फिलहाल प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस संदर्भ में प्रशिक्षु डीएसपी संदीप कुमार ने बताया कि पीड़ित युवती द्वारा थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही उसके आपस से नरमुंड और हड्डी के अलावा कई समान बरामद किया गया है। प्रशिक्षु डीएपी ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि मेरा आम लोगों से भी अपील है कि इस तरह के ढोंगी तांत्रिक के चक्कर में ना पड़े जिससे ठगी का शिकार होना पड़े।
रिपोर्ट- मन्नान अहमद