बग्घी पर सवार होकर दुल्हनियां लाने जाएंगे तेजप्रताप, 50 घोड़ें बढ़ाएंगें बारात की शोभा

PATNA : आज लालू के बड़े लाल तेजप्रताप की बिहार सरकार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की पुत्री ऐश्वर्या के साथ शादी है। दोनों परिवार में शादी की रस्में शुरू जारी हैं। तेजप्रताप और ऐश्वर्या को हल्दी भी लग चुकी हैं, कुछ घंटों बाद दोनों की शादी हो जाएगी। बताया जा रहा है कि तेज प्रताप बग्घी पर सवार होकर अपनी बारात निकालेंगे और शोभा बढ़ाने के लिए 50 घोड़ों को शामिल किया गया है। शनिवार शाम को तेज प्रताप बग्घी पर सवार होकर निकलेंगे। 10 सर्कुलर रोड से बारात पटना एयरपोर्ट रोड होते हुए वेटनरी कॉलेज मैदान पहुंचेगी। जहां जयमाल होगा। जयमाल के बाद अतिथि वर वधू को आशीर्वाद देंगे। इसके बाद शादी की सारी रस्में ऐश्वर्या के निवास 5 सर्कुलर रोड पर संपन्न होगी। यहां सिर्फ दोनों परिवार के करीबी रिश्तेदार ही होंगे।
इस शाही शादी में कई VVIP लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। इन मेहमानों के लिए 100 से ज्यादा हलवाईयों को लजीज व्यंजन बनाने की जिम्मेंदारी दी गई है। लालू के बेटे तेज की शादी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद, उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश सिंह यादव, वामनेता सीताराम येचुरी, डी राजा, अतुल कुमार अंजान, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, झारखंड के मंत्री सरयू राय, सांसद शत्रुघ्न सिन्हा सहित अन्य कई प्रमुख नेता शामिल होंगे। इनलोगों ने शादी समारोह में शामिल होने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। विवाह समारोह में करीब 50 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है।
वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में करीब 20 हजार बारातियों को खिलाने की
व्यवस्था की गई है। 100 से अधिक हलवाई लगातार काम कर रहे हैं। विवाह समारोह में मांसाहार
प्रेमी लालू के मेहमानों को शाकाहारी भोजन परोसे जाएंगे। मुख्य हलवाई सुभाष चंद्र गुप्ता
ने बताया- भोज के लिए गुलाब जामुन, बुंदी मलाई, इमरती, कड़ाही पनीर, वेज कोफ्ता, परवल और आलू दम की सब्जी, कश्मीरी दाल, वेज बिरियानी, मीठा दही बाड़ा, नान, मिस्सी रोटी, पंजाबी कुल्चा, पंजाबी छोला, दाल मखनी, पुरी, पुलाव और लिट्टी चोखा बनाया जा
रहा है। यूपी में मुलायम सिंह के परिवार के खास खानसामा को
लिट्टी-चोखा से लेकर एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन बनाने की जिम्मेवारी दी गयी है।