नगर परिषद के अध्यक्ष ने कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, पांच कर्मचारी मिले अनुपस्थित, एक दिन का कटेगा वेतन

नगर परिषद के अध्यक्ष ने कार्यालय का किया औचक निरीक्षण,  पांच कर्मचारी मिले अनुपस्थित, एक दिन का कटेगा वेतन

गया -नगर परिषद बोधगया के अध्यक्ष ललिता देवी ने नगर परिषद कार्यालय का औचक जांच किया.शनिवार को नगर परिषद बोधगया के कार्यालय पहुंची और कार्यालय में घुमघुमकर सभी विभागों की जांच की.जांच के क्रम में पांच कर्मचारी अनुपस्थित मिले.

अनुपस्थित कर्मचारियों में मोहम्मद आदिल हसन,रामजी भगत,मनीष कुमार,बेबी कुमारी,और राजकुमार शामिल है,अध्यक्ष ललिता देवी ने कहा की जितने भी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए.  अध्यक्ष ललिता देवी ने कहा कि अनुपस्थित लोगों का एक दिन का वेतन में कटौती किया जाएगा,उन्होंने कहा कि अगली बार जांच के क्रम में कोई भी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए तो उन्हें कार्यालय से कार्यमुक्त कर दिया जाएगा

अध्यक्ष ललिता देवी ने बताया की पिछले कई दिनों से आफिस का शिकायत हम तक पहुंच रही थी,कार्यालय में कर्मचारी का ससमय उपस्थित नहीं होने और कार्य को मनमानी तरीके से करने की शिकायत आए दिन मिल रही थी उसी को देखते हुए आज औचक जांच की गई।

कार्यालय के प्रधान साहायक के द्वारा जानकारी दिया गया कि बाकी लोग आफिस के कार्य से बाहर गए है।

रिपोर्ट- संतोष कुमार

Editor's Picks