तीन दिन बाद मिला युवक का शव, सेल्फी लेने के दौरान खाई में गिर गया था युवक
SASARAM : रोहतास जिले के करवंदिया ओपी क्षेत्र में तीन दिन पहले माइंस की खाई में गिरे युवक का शव बरामद किया गया है। आज एनडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को ढूंढा। सासाराम करवन्दियां ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए अगली कार्रवाई जारी रखी है।
मृतक युवक सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शाहपुर के अमरजीत सिंह के 20 वर्षीय पुत्र रवि सिंह बताया गया। बता दें कि 5 अप्रैल को सेल्फी लेते समय करवन्दियां बांसा पहाड़ के खाई में गिर गया था। जिसके बाद वहां कोहराम मच गया था
पहाड़ के गहरे खाई से युवक को निकालने का काफी प्रयास स्थानीय लोगों के साथ प्रशासन पुलिस ने किया। फिर भी सफलता हाथ नहीं लगा तो एनडीआरएफ टीम के काफी प्रयास से शव को आज खाई से निकाला गया। जिसके बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गया।
रिपोर्ट - रंजन सिंह