हावड़ा -पटना का पहला ट्रायल रन शुरू, साढ़े छह घंटे तय होगा सफर, जानें किन स्टेशन पर होगा ठहराव

PATNA : पटना हावड़ा के बीच चलनेवाले वंदे भारत का पहला ट्रायल रन आज थोड़ी देर में आरंभ होगा। ट्रेन का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। पटना से हावड़ा के बीच वंदे भारत अपना यह सफर साढ़े छह घंटे में पूरा करेगा। इस दौरान वंदे पटना से खुलने के बाद पहला स्टॉपेज पटना साहिब में होगा। पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार ट्रेन के नियमित परिचालन की तारीख जल्द तय की जाएगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
पटना से खुलने के बाद वंदे भारत पटना साहिब, मोकामा, लखीसराय, झाझा, जसीडीह, आसनसोल में रुकेगी। दोपहर ढाई बजे ट्रेन हावड़ा पहुंचेगी।
सुबह पटना से होगी रवाना
पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन सुबह आठ बजे पटना से रवाना होगी। वहीं दोपहर ढाई बजे हावड़ा पहुंचेगी। वहीं हावड़ा से यह ट्रेन दोपहर 3.55 मिनट पर पटना के लिए रवाना होगी और रात 10.35 में पटना पहुंचेगी