अर्ध निर्मित पुल लोगों के लिए बना परेशानी का सबब, हादसों के डर से सहमे स्थानीय, निर्माण पूरा करने की कर रहे हैं मांग

अर्ध निर्मित पुल लोगों के लिए बना परेशानी का सबब, हादसों के डर से सहमे स्थानीय, निर्माण पूरा करने की कर रहे हैं मांग

कटिहार में अर्ध निर्मित पुल लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. डंडखोरा प्रखंड के महेशपुर पंचायत मे पांच करोड़ के लागत से पसंता पुल के निर्माण का कार्य शुरू हुआ था, जिसे लेकर इससे जुड़े बड़ी आबादी बेहद उत्साहित थे मगर बीच में किसी कारण से निजी जमीन अधिग्रहण नहीं होने के शिकायत पर फिलहाल पुल का काम बंद हो गया है.

इस से जुड़े एप्रोच पथ नहीं बनने से पसंता पुल के डायवर्सन अब हादसे को आमंत्रण दे रहा है. यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. 

 ऐसे में स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं, लोग इस पुल और इससे जुड़े अप्रोच  निर्माण का जल्द मांग कर रहे है.

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks