तेज रफ्तार ट्रक ने तीन साल मासूम को रौंद डाला, परिजनों की चित्कार सुन देख कांप गए आसपास के लोग

BHAGALPUR :  जिले के जगदीशपुर बाजार में थाना से महज पचास मीटर की दुरी पर तेज रफ़्तार ट्रक ने मासूम को रौंद डाला>घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी | मृत बच्ची की पहचान वादे हसनपुर निवासी वकील मंडल की तीन वर्षीय पुत्री आयुषी के रूप में हुई है।

 घटना को लेकर बताया जा रहा है की वकील मंडल अपने घर वादे हसनपुर से अपनी पत्नी और बेटी को मोटरसाइकिल पर बिठाकर जगदीशपुर बाजार स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकान पर अनाज लेने जा रहा था। इसी दौरान ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और माँ की गोद में बैठी आयुषी ट्रक के चक्के के नीचे आ गयी।  घटना में बच्ची की मौत मौके पर ही हो गयी।

 वहीं घटना के बाद स्थानीय लोग और परिजन उग्र हो गए और ट्रक के आगे बैठ गए।  साथ ही स्थानीय लोगो ने जगदीशपुर मुख्य मार्ग को जाम कर पुलिस प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी  करने लगे। सड़क जाम की सुचना मिलते ही जगदीशपुर बीडीओ और सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को सरकार की ओर से मिलने  वाले मुआवजा राशि देने की बात कही जिसके बाद जाम हटाया गया।

वही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक को जप्त कर लिया है