बेगूसराय में पार की निर्ममता की हद, नौ साल के मासूम की हत्या, धारधार हथियार से सिर को किया धड़ से अलग

बेगूसराय में पार की निर्ममता की हद, नौ साल के मासूम की हत्या, धारधार हथियार से सिर को किया धड़ से अलग

BEGUSARAI : बेगूसराय में अपराधियों ने नौ साल के मासूम बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी। इस दौरान हत्यारों ने क्रूरता की हद पार करते हुए धारधार हथियार से मासूम के सिर को धड़ से अलग कर दिया और शव को गांव के पास बहियार में फेंक दिया।  शनिवार सुबह मासूम का शव मिलते ही परिवार के साथ गांव में हड़कंप मच गया। सिर कटी हुई लाश देख लोग दंग रह गए। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

घटना मंसूरचक  थाना क्षेत्र के बरकुरवा द्वारिकापुर साठा गांव के बहियार की है। मृत बालक की पहचान अनिल कुमार महतो के 9 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि एक गांव के ग्रामीण विजय महतो ने ही मेरे पुत्र को धारदार हथियार से काट कर मार डाला। 

जब ग्रामीण उसे पकड़ने के लिए गई तो उसके पिता अनिल कुमार महतो पर भी धारदार हथिायर से हमला कर उसे भी लहूलुहान कर दिया है। ग्रामीणों ने विजय महतो को पकडकर मनसूरचक थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। 

आपसी विवाद में हत्या की आशंका

बेगूसराय पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों की मदद से हत्यारोपी विजय महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच के दौरान आपसी विवाद के दौरान हत्या की बात सामने आ रही है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। एफएसएल की टीम को जांच के बुलाया गया है। मामाले में आगे की कार्रवाई चल रही है। 

Editor's Picks