विवाहिता ने पति और दूसरे आशिक के साथ मिलकर की पहले आशिक की हत्या, भांजे के साथ अवैध संबंधों में मृतक बन रहा था रोड़ा
MOTIHARI : मोतिहारी में एक विवाहिता ने अपने संबंधों में हदें पार करत हुए पति और दूसरे आशिक के साथ मिलकर अपने पहले आशिक की हत्या करवा दी। मोतिहारी पुलिस ने हरसिद्धि धनौती नदी किनारे हुए बोलेरो ड्राइवर हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में बनी एसआईटी टीम ने वैज्ञानिक तरीके से सफल उदभेदन किया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दुप्पटा,गड़ासी सहित समान के साथ मृतक के माशूका ,उसके पति व भगिना को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिवपूजन कुमार,पत्नी नेहा देवी व भगिना मानिकपुर निवासी अभिषेक कुमार के रूप में की गई है। वहीं पहचान हरसिद्धि थाना क्षेत्र के उज्जैन लोहियर के संजीत कुमार के रूप में की गई थी। मामले में डीएसपी रंजन कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि सोमवार की अहले सुबह हरसिद्धि थाना क्षेत्र के धनौती नदी के पास एक युवक का शव मिला था। जिसकी पहचान संजीत कुमार के रुप में की गई थी। वह बोलेरो लेकर कोटवा बारात गया था। जिसके बाद उसका शव बरामद किया गया। इस दौरान घटना स्थल से एक दुपट्टा ,एक जोड़ा जूता बरामद किया गया
मामले में पुलिस ने पड़ताल के दौरान मृतक की प्रेमिका नेहा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया। नेहा ने पुलिस को बताया कि उसका पति बाहर कमाता था .इसी बीच उसका अबैध संबंध संजीत से हो गया था। .इधर कुछ दिनों से भगिना से भी अबैध संबंध हुआ। जिसका संजीत विरोध कर रहा था। पति को संजीत के अवैध संबंध की जनकारी होने पर पति-पत्नी व भगिना तीनों ने मिलकर हत्या का प्लान किया था।
जिसके बाद माशूका ने रविवार को रात्रि में फोन कर मृतक संजीत को मिलने के लिए बुलाया और कलाई काटकर व गला दबाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस मृतक के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में जुटी है। छापेमारी टीम में डीएसपी रंजन कुमार ,सर्किल इंस्पेक्टर के के गुप्ता, हरसिद्धि थाना अध्यक्ष नवीन कुमार,पुअनि अनमोल यादव,प्रशिक्षु दरोगा आजाद,शिखा सिंह ,चौकीदार तफ़सीर व मनु यादव शामिल थे।
REPORT - HIMANSHU MISHRA