मंत्री जी फ़ाइल में ऐसे दबे की सहयोगी मंत्री का सहयोग भी नहीं आया काम, सदन में नहीं दे सके जवाब,फिर....

PATNA : बिहार विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान मंत्री जी बुरे फंस गए। दरअसल मंत्री जी अपने विभाग के साथ-साथ डिप्टी CM के डिपार्टमेंट का बोझ उठा रहे थे। तेजस्वी यादव के विभाग नगर विकास से जुड़े सवालों का जवाब भी राजस्व विभाग के मंत्री आलोक मेहता को देना था। बेचारे मंत्री जी अपने विभाग के साथ साथ अपने नेता के विभाग की फ़ाइल को लेकर सदन पहुँचे थे। कुछ देर तक तो वे दोनों विभाग से जुड़े सवालों का जवाब देते रहे। बोझ तले दबे मंत्री आलोक मेहता की मदद करने पीछे से उद्योग मंत्री समीर महासेठ भी ट्रेजरी बेंच पर बैठ गए। वे आलोक मेहता की मदद करने लगे। लेकिन मदद भी काम न आ सका।
आखिरकार तेजस्वी यादव के विभाग नगर विकास से जुड़े सवाल पर प्रभारी मंत्री आलोक मेहता फंस गए। उन्हें राजद विधायक वीणा सिंह के पूछे सवाल के जवाब वाली फ़ाइल ही नहीं मिली। आलोक मेहता की मदद उद्योग मंत्री कर रहे थे। लगभग 1 मिनट से अधिक समय तक दोनों मंत्री सवाल का जवाब देने के लिए फ़ाइल में कागज ढूंढते रहे। इस दौरान सदन शांत रहा।
अंत मे जब मंत्री जी जवाब वाली फ़ाइल नहीं ढूंढ पाए तो अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी समझ गए। उन्होंने मंत्री को फंसते देख कहा कि आप जवाब सवालकर्ता सदस्य को दे देंगे। इसके बाद मंत्री जी को राहत मिली और कहा कि हां प्रश्नकर्ता को जवाब भिजवा दूंगा। खास बात यह रही कि इस दौरान विपक्ष सदन में मौजूद नहीं था। वरना आज नगर विकास विभाग के सवालों का जवाब दे रहे प्रभारी मंत्री आलोक मेहता की भारी फजीहत हो जाती।