बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, जहानाबाद में सोए हुए किसान की निर्मम हत्या, परिजनों में मचा कोहराम
PATNA: बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला जहानाबाद का है। जहां अपराधियों ने एक किसान की निर्मम हत्या कर दी है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दरअसल, पूरा मामला मखदुमपुर थाना क्षेत्र के सागरपुर के टोला जई बिगहा का है। जहां किसान की सोए हुए अवस्था में अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी है। हत्या की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के संबंध में मृतक रामचंद्र यादव के परिजनों ने बताया कि रोज की तरह रामचंद्र यादव रात में खाना पीना खाकर सोने के लिए अपने खलिहान में चले जाते थे।
बीते रात भी खाना-पीना खाकर सागरपुर टोला के जई बिगहा के रहने वाले रामचंद्र यादव गांव से करीब दो सौ मीटर दक्षिण खलिहान में सोने चले गए थे। सुबह में लोगों की नजर पड़ी तो इसकी सूचना ग्रामीणों को दी गई। रामचंद्र यादव की हत्या की खबर पूरे गांव में आग की तरफ फैल गई सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुँचे। जहाँ से परिजनों द्वारा हत्या की सूचना मखदुमपुर थाना की पुलिस को दी गई। मखदुमपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जाँच में जुट गई है।
वहीं शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है। मखदुमपुर थाना की पुलिस की मानें तो खलिहान में झोपड़ी बना हुआ था। जिसमें यह सोते थे लेकिन किसी अज्ञात अपराधियों के द्वारा तेज धारदार हथियार से मार कर रामचंद्र यादव की हत्या कर दी है। मृतक का शव खलिहान में बने झोपड़ी के बाहर से बरामद किया गया है। फिलहाल हर एक बिंदुओं पर मखदुमपुर थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जहानाबाद से रितेश कुमार की रिपोर्ट