हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ बदमाश, जहानाबाद में देर रात आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में थे आरोपी

जहानाबाद. शहर के गांधीनगर मोहल्ले से देर रात पुलिस ने देसी कट्टे के साथ भाग रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. दरअसल किसी वयक्ति ने युवक को हथियार के साथ जाते हुए देखा था। उसने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. नगर थाने की पुलिस ने गांधीनगर के गली से उक्त युवक को एक देसी कट्टे के साथ रंगे हाथ दबोच लिया। 

पुलिस ने उक्त युवक के कमर में प्लास्टिक में लपेटे देसी कट्टे को बरामद कर लिया। बाद में पुलिस देर रात उसे पूछताछ के लिए थाने ले गई थी। पुलिस यह पता करने की कोशिश में जुटी है कि आखिर देर रात वह युवक कट्टे के साथ कहां और कौन सी घटना को अंजाम देने जा रहा था । 

पकड़ा गया युवक सुशांत कुमार ऊंटा मोड़ का निवासी बताया जा रहा है ।पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगालने में जुटी है. साथ ही पकड़े गए युवक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।