तेजस्वी के 17 महीने के उपलब्धि को दबाने और राजद को बदनाम करने के लिए पूर्व मंत्रियों के कार्यकाल की हो रही है जांच
KHAGDIYA :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा राजद कोटे के पूर्व मंत्रियों के कार्यकाल की जांच कराने के आदेश को लेकर राजद नेताओं ने कड़ा विरोध किया है। युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने आज खगड़िया में कहा कि बिहार की एनडीए सरकार राजद को बदनाम करने और तेजस्वी यादव के 17 महीने के ऐतिहासिक काम को डाइवर्ट करने के लिए यह जांच करा रही है।
मुख्यमंत्री को राजद कोटे के पूर्व मंत्रियों के कार्यकाल की जांच कराने के बजाय अपने कार्यकाल की जांच करानी चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में जनता से बढ़कर कोई बड़ा अदालत नहीं होता। इसलिए हमारे नेता जनता के बीच जा रहे हैं।
बता दें कि एक दिन पहले ही नीतीश कुमार ने महागठबंधन सरकार में न सिर्फ तेजस्वी यादव के सभी विभागों, बल्कि राजद कोटे के सभी मंत्रियों के विभागों में हुए फैसलों की जांच के निर्देश दिए हैं।
रिपोर्ट - अनिष कुमार