भागलपुर में महिला तस्करों को चकमा देकर पीड़िता ने बचाई जान, जानिए क्या है पूरा मामला

BHAGALPUR : खगड़िया जिला की एक महिला न महिला तस्कर को चकमा देकर अपना जान बचा ली। पीड़ित महिला अनीता देवी ने बताया की हम बहुत समय से अपने बहन के पास जिला के बेलदौर गांव में लंबे समय से रह रही थी। 

कुछ दिनों से पैट में दर्द होने लगा तो डॉक्टर को दिखाने के लिए पसराहा के महदीनगर जाने के लिए निकली। सवारी गाड़ी नहीं आने से एक पिकअप वेन को हाथ दिया तो पिकअप वेन चालक के द्वारा बिठा लिया गया।

पिकअप वेन में पूर्व से ही दो मर्द और दो महिला बैठी हुई थी। हमको गाड़ी में पानी पीने के नाम पर नशा खिलाकर भागलपुर रेलवे स्टेशन पर राजस्थान के नाम का टिकट कटाने के लिए गया। टिकट नहीं मिलने से उक्त पीड़ित के द्वारा पैट दर्द का बहाना बनाया तो तस्कर द्वारा मायागंज हॉस्पिटल मे इलाज के लिए लाया गया। लेकिन मायागंज के मुख्य गेट पर महिला चिल्लाने लगी तो चारो अपराधी अपना गाड़ी लेकर भाग गए। 

वहीं महिला को मायागंज  मुख्य गेट पर पुलिस अपने साथ बिठाकर रखी थी और स्थानीय पुलिस के द्वारा उक्त के परिजन से संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन परिजनों का मोबाइल नहीं लग रहा था। वह भूखे प्यासे पुलिस चौकी में बैठी रही। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट