काम की तलाश में असम जाने के लिए निकला युवक शराब के अड्डे पर पहुंचा, संदिग्ध स्थिति में हुई मौत

CHHAPRA : छपरा के मढ़ौरा के लालापुर में संदिग्ध स्थित में फिर एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक व्यक्ति पचास वर्षीय दरोगा महतो बताया जाता है जो घर से असम कमाने जाने के लिए निकला था और अचेत अवस्था में लालापुर के शराब बिक्री स्थल बरगद के पास बने चबूतरे के पास ही मिला। जिसे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया और वहीं से इलाज के दौरान मौत हो गयी । 

परिजनो का कहना है कि दरोगा महतो सुबह में सोमवार को निकले थे और तीन बजे उनके अचेत होने की सुचना मिली जो पुरी तरह शराब के नशे में थे और गाज फेंक रहे थे । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया और शव को परिजनो को भी सौंप दिया है।

डीएसपी नरेश पासवान ने बताया सस्पेक्टेड पॉइजिंग मामला अभी लग रहा है , पोस्टमार्टम कराया गया है। उन्होंने पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है। साथ ही इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है कि वह यहां कैसे पहुंचा।