चुनावी मौसम में भी नहीं मिली राहत, गैस सिलेंडरों की कीमत में इतने रुपए की हुई बढ़ोतरी

चुनावी मौसम में भी नहीं मिली राहत,  गैस सिलेंडरों की कीमत में इतने रुपए की हुई बढ़ोतरी

NEW DELHI : हर माह की तरह नवंबर की पहली तारीख को गैस कंपनियों ने एलपीजी गैस सिंलेंडर की नई दरें जारी कर दी है। जहां इस बात की उम्मीद लगाई जा रही थी कि त्योहार और पांच राज्यों में चुनाव को देखते हुए सरकार गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं करेगी। लेकिन, उम्मीदों के विपरीत जाते हुए गैस कंपनियों ने सिलेंडरों की कीमत में 100 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि यह बढ़ोतरी कॉमर्शियल सिलेंडर में की गई है। घरेलू उपभोक्ताओं को अभी भी पुराने दर पर ही सिलेंडर मिलेगा।

32 दिन में 310 रुपये बढ़ी कीमत

अभी एक अक्टूबर को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम करीब 209 रुपये तक बढ़ा दिए गए। यानी एक महीने में दिल्ली के 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के उपभोक्ताओं को करीब 310 रुपये का झटका लगा है। 

कोलकात्ता से दिल्ली तक बढ़ी दरें

 पिछले महीने कोलकाता में 203.50 रुपये दाम बढ़े तो इस महीने  103.50 रुपये और बढ़ गए। 31 दिन में सिलेंडर यहां 307 रुपये महंगा हो गया। कोलकाता में एक सिलेंडर के लिए अब 1943.00 चुकाने होंगे। 

मुंबई के उपभोक्ताओं को 202 रुपये का झटका लगा था और आज 101.50 रुपये और लगा है। एक महीने में यहां भी सिलेंडर 303.50 रुपये महंगा हो गया। आज चेन्नई में 101.50 रुपये दाम बढ़े हैं और पिछले महीने भी 203 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ोतरी की गई। यानी एक महीने में यहां भी  304.50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया है। अब मुंबई में 1785.50 रुपये और चेन्नई में 1999.50 रुपये देने होंगे।

 इसी तरह दिल्ली में आज से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1833 रुपये में मिलेगा।  

Editor's Picks