औरंगाबाद में बाइक चोरी करते चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा, जमकर की पिटाई, पुलिस के किया हवाले

AURANGABAD : आज औरंगाबाद शहर के नागरिकों ने एक बाइक चोर को रंगे हाथ पकड़ने के बाद जमकर पिटाई कर दी। बाद में उसे मौके पर आई पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि शहर में पुरानी जीटी रोड पर सदर अस्पताल के गेट के पास स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दवा लेने आया एक ग्राहक बाइक को दुकान के पास खड़ा कर दवा लेने गया।

इसी दौरान बाइक चोर मास्टर चाभी से बाइक का लॉक खोलने में लगा ही था कि उसकी  हरकत को बाइकर ने देख लिया। उसने बाइक चुराने के प्रयास में लगे चोर को दौड़कर पकड़ लिया। पकड़ में आते ही उसने शोर मचाया। 

इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसकी अच्छी खातिरदारी की। उसे जमकर पीट दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को लोगो ने चोर को सौंप दिया। पिटाई से घायल बाइक चोर का पुलिस ने सदर अस्पताल में इलाज कराया है। उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट