नवादा में बैंक मैनेजर के घर में चोरों ने की सेंधमारी, 35 लाख के सामान पर किया हाथ साफ
NAWADA : बिहार के नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के परमा गांव में बैंक मैनेजर के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जहां बैंक मैनेजर के पिता उमेश यादव ने थाना में लिखित आवेदन देकर लगभग 30 से 35 लाख की चोरी की घटना की बात कही है।
बैंक मैनेजर ने अपने लिखित आवेदन में बताया है कि 11 लाख का सोना 15 लाख नगर और 6 लाख का कीमती सामान की चोरी की गई है। वही सभी परिवार घर बंद करके झारखंड चले गए थे। गांव के लोगों ने दोपहर में फोन करके यह जानकारी दिया कि घर में ताला टूटा है और घर में रखा सामान चोरी हो गई है। जानकारी मिलते ही सभी परिवार के लोग अपने गांव पहुंचे और देखा कि घर में सारा सामान बिखरा पड़ा है। इसके बाद तुरंत स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई मौके पर पहुंचकर पुलिस के द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।
वहीं नवादा पुलिस के द्वारा तुरंत स्टोरी के मामला में एफएसएल टीम की टीम को बुलाया गया है। जहां मामला की बारीकी से जांच की जा रही है। वहीं पुलिस को आवेदन प्राप्त हो गया है। आवेदन के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। घटना को अंजाम देने वाले कुछ पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा