वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रहे बिप्रसे के अधिकारी अन्नू कुमार समेत 3 अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी,बीजेपी विधायक को कोटा के लिए पास जारी कर चर्चा में आए थे

PATNA: बीजेपी विधायक अनिल सिंह को कोटा के लिए पास जारी करने का मामला सामने आने के बाद सरकार ने नवादा सदर के तत्कालीन एसडीओ अन्नू कुमार को निलंबित कर दिया था. विवाद बढ़ने के बाद राज्य सरकार ने कुछ दिनों के भीतर ही निलंबन वापस लिया था।तब से बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अन्नू कुमार पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे.

बिहार सरकार ने अब उन्हें बिहार राज्य पथ परिवहन निगम में मुख्य प्रशासन के पद पर पदस्थापित किया है. वहीं जमुई के भूमि सुधार उप समाहर्ता मोहम्मद अतहर को जिला परिवहन पदाधिकारी कटिहार के पद पर पदस्थापित किया गया है. जबकि कटिहार के जिला परिवहन पदाधिकारी अर्जुन प्रताप चंद्र को भूमि सुधार उप समाहर्ता जमुई के पद पर पदस्थापित किया गया है.