देश में बढ़ रहे रेल हादसों को रोकने के लिए ग्रामीणों ने की पटरियों की पूजा, सुरक्षित यात्रा के लिए की प्रार्थना
HAJIPUR : देश में बढ़ रहे रेल हादसों को देखते हुए वैशाली जिले में स्थानीय लोगों ने रेल के पटरी पर पहुच कर पुजा अर्चना किया है। वहीं लोगों ने भगवान से अर्चना किया है कि कभी भी रेल हादसा नहीं हो। पूरी पूजा अर्चना हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य रेल खंड के भगवानपुर में किया गया है। स्थानीय लोगों ने पूरे विधी विधान से अचार्ज के द्वारा करवाया गया है।
बता दें कि कल समस्तीपुर दो पाट में ट्रेन अलग हो गया था इसके बाद कुछ देर के लिए ट्रेन का परिचालन को स्थगित करने के बाद फिर से सुचारू रूप से चालू किया गया था। वहीं आज फिर भीषण रेल हादसा झारखंड में हुआ है, जिसमें कई लोगों की मौत तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसको लेकर वैशाली जिले के भगवानपुर में स्थानीय लोगों के द्वारा रेल लाइन के पटरी पर पहुंचकर पूजा अर्चना की गई तो भगवान से मन्नत भी लोगों ने मांगा कि अब रेल हादसा नहीं हो जान माल की क्षती नहीं हो।
वहीं स्थानीय लोगों ने भगवान से यह भी मांगा कि अब किसी पर भरोसा नहीं है। अब आप ही पर भरोसा है। यह पूरा कार्यक्रम हिंदू रीति रिवाज से आचार्य के द्वारा पूजा अर्चना कराई गई भगवानपुर के रतनपुरा भवानी स्थान रेलवे लाइन के पास किया गया। जिसमें स्थानीय लोग भी इस पूजा में स्थानीय लोग भी शामिल हुए। सभी ने भगवान से यही मन्नत मांगा कि अब हमारे देश में रेल हादसा नहीं हो।
वहींआचार्य ने कहा कि स्थानीय लोगों के कहने पर पूजा हुआ है और भगवान से मन्नत मांगा गया है जब हमारे देश में रेल हादसा ना हो हर दिन रेल हादसा हो रहा है, जिसमें लोग मर रहे हैं अब रेल हादसा ना हो जिससे हम लोगों का जान माल की क्षति नहीं हो रेल यात्री निश्चित हो कर ट्रेन में सफर कर सकें।
REPORT - RISHAV KUMAR