वैशाली में लाल बाबा मठ के पास ट्रैक्टर पलटा, गाड़ी के नीचे दबकर नौवीं कक्षा के छात्र की मौत
HAJIPUR : जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पश्चिमी कुरथा घाट जाने वाली रोड लाल बाबा मठ के निकट नदी किनारे ट्रैक्टर पलटने से दबकर एक बालक की मौके पर मौत हो गई. घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई.घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के लोग जुट गए. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मृतक के परिवार वालों को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के स्वजन घटनास्थल पर पहुंच गए.
घटना की सूचना मिलते ही जुड़ावनपुर थाना की पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए. मृतक की पहचान राघोपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी लक्ष्मण राय के 17 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई है। मृतक के परिवार वालों का रोते-रोते बुरा हाल है.बताया गया कि चालक ट्रैक्टर लेकर घाट किनारे मिट्टी काटने जा रहा था. वही ट्रैक्टर पर विशाल कुमार चढ़कर घाट किनारे जा रहा था. ट्रैक्टर चालक रास्ते में ओवरटेक करने लगा.
इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रोड किनारे पलट गया जिसमें दबाकर विशाल कुमार की मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया.वही स्वजन का रोते-रोते बुरा हाल है.
बताया गया कि विशाल नौवीं कक्षा में पढ़ाई करता था. वह चार भाइयों में सबसे छोटा था. उसके पिता पटना मारूफगंज में नौकरी करते थे. इस संबंध में जुड़ावनपुर थाना की पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि राघोपुर पश्चिमी पंचायत में सड़क हादसे में एक बालक के मौत की सूचना मिली है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली गई. इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।