भारतीय भी हैं फुलबॉल के दीवाने, फीफा वर्ल्ड कप देखने जा रहे हैं हजारों लोग

फीफा वर्ल्ड कप शुरू होने में अब कुछ ही घंटा बाकी रह गया है. जल्द ही 21 वें फीफा वर्ल्ड कप का शुभारंभ होने जा रहा है. इस बार फीफा वर्ल्ड कप में 32 देशों की टीम भाग ले रही है और 64 मैच खेला जाएगा. वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी टीमों को प्राइज दिया जाएगा. 32 दिन चलने वाले टूर्नामेंट का फाइनल 15 जुलाई को होगा. रूस  ने इस टूर्नामेंट के आयोजन पर 12 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं.



भले ही भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं है पर भारत के फुटबाल फैन्स दुनिया में तीसरे नंबर पर आते है. देखा जाए तो भारत के कुल आबादी में से 17 करोड लोग फुटबॉल के दीवाने हैं. इस बार 20 हजार भारतीय फैंस फीफा वर्ल्ड कप को देखने जा रहे हैं. इतने बड़े पैमाने पर पहली बार भारतीय फैंस फीफा वर्ल्ड कप देखने जा रहे हैं. 

उद्घाटन मैच आज फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहे रूस और सऊदी अरब के बीच आज भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से मॉस्को के लुज्निकी स्टेडियम में खेला जाएगा.