सारण लोकसभा सीट से लालू प्रसाद यादव सहित दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन, रोहिणी और रूडी के खिलाफ दिखायेंगे दम
CHAPRA : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आगामी 20 मई को चुनाव कराये जायेंगे। जहाँ राजद की ओर से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के राजीव प्रताप रूडी से हैं। शुक्रवार को लोकसभाचुनाव के पांचवें चरण के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों ने नामांकन करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज सारण लोकसभा सीट पर दो प्रत्याशियों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी के पास जाकर अपना नामांकन कराया है। इसमें राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी से लालू प्रसाद यादव और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर आरती कुमारी ने नामांकन किया है।
बताते चलें की लोकसभा चुनाव में प्रचार चरम पर है। आजदूसरे चरण का मतदान भी खत्म हो गया। इन सबके बीच कुछ सीटों पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। इनमें से एक है बिहार का सारण लोकसभा सीट। इस सीट पर लालू यादव की बेटी रोहिणी किस्मत आजमा रही हैं। रोहिणी के सामने भाजपा के बड़े नेता राजीव प्रताप रुडी हैं। इस लोकसभा सीट को लालू परिवार का पारंपरिक सीट माना जाता है। जहाँ से 1977 में 28 साल के युवा लालू यादव ने छपरा सीट पर लगातार तीन चुनाव जीत चुके कांग्रेस के रामशेखर प्रसाद सिंह को हरा दिया। तीन साल बाद फिर मध्यावधि चुनाव हुई। जनता पार्टी में टूट हो चुकी थी।
जनता पार्टी के टिकट पर सत्यदेव सिंह मैदान में रहे, जबकि लालू प्रसाद यादव जनता पार्टी (सेकुलर) के उम्मीदवार थे। बेहद कड़े मुकाबले में लालू को इस बार हार मिली। सत्यदेव सिंह महज 8,781 वोटों जीत दर्ज करने में सफल रहे। इसके बाद लालू 1989 में यहाँ से विजयी हुए। 2004 में लालू इस सीट से फिर चुनाव में उतरे और बीजेपी को राजीव प्रताप रूडी को हरा दिया। लेकिन 2009 में नए परिसीमन के बाद हुए चुनाव में छपरा लोकसभा सीट का अस्तित्व खत्म हो गया। इसे सारण का नाम दिया गया।
2009 में लालू फिर यहाँ राजीव प्रताप रूडी को हराकर सांसद बने। लेकिन 2014 के चुनाव में इस सीट पर राबड़ी देवी चुनाव लड़ी और राजीव प्रताप रूडी से हार गयी। 2019 के लोकसभा चुनाव में यहाँ से लालू के समधी चन्द्रिका राय चुनाव लड़े और राजीव प्रताप रूडी से चुनाव हार गए। अब लालू की बेटी रोहिणी आचार्य और भाजपा के राजीव प्रताप रूडी आमने हैं।
छपरा से शशि की रिपोर्ट